कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स को अपनी मासूमियत की वजह से अलग पहचान दिलाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में सब लोग जानना चाहते हैं. कई फेमस बाल कलाकार समय के साथ बड़े हो गए हैं लेकिन इन्हें जो कामयाबी मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली हैं. कुछ को काम तो मिला लेकिन बड़े होने पर वह मुकाम नहीं हासिल कर सके जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था. 80 के दशक में कई फिल्मों में काम करने वाली बेबी गुड्डो (Baby Guddo) हो या ‘तारे जमीन पर’ के मासूम दर्शील सफारी (Darsheel Safary), ऐसे 10 चाइल्ड एक्टर्स के बारे में बताते हैं जिनके बारे में आप भी जानना चाहते हैं.