नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में थाना मितौली में थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन
लखीमपुर खीरी : शनिवार 11 मार्च 2023 को माह के द्वितीय शनिवार को ज़िले के प्रत्येक थाना स्तर पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इसी क्रम में थाना मितौली में
नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार मौर्य द्वारा थाना मितौली पर उपस्थित रहकर “थाना समाधान दिवस” की अध्यक्षता की गई। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों पर उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया।
रिपोर्टर अंकित दीक्षित