माँ वैष्णों देवी व अन्य धार्मिक लाभ बस यात्रा को समाजसेवियों ने पूजा अर्चना करके व विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय सह मंत्री राकेश त्यागी ने ध्वज दिखाकर बस को रवाना किया।
सभी भक्तों के मंगलमय यात्रा की कामना की।।
युक्त समाजसेवियों में अजय यादव,अनुज ठाकुर,संजय सिंह,नमित चौहान रहे।
गोपाल सिंह, जितेंद्र सिंह,दिनेश चौहान के नेतृत्व में यात्रा शुरू की गई।।
ये यात्रा कुरुक्षेत्र,अमृतसर,बाघा बॉर्डर,कटरा वैष्णों देवी,शिवखोड़ी,हिमाचल,ज्वालादेवी,चिंतपूर्णी, नगरकोट,चामुंडा, कांगड़ा,नागलबांध,नैनादेवी,
ऋषिकेश,हरिद्वार,मनसादेवी,
बेलन माता आदि जगह जाएगी, इस दौरान जूली, मुस्कान,रामकान्ति देवी, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अर्पित