मुलताई
रिपोर्ट जितेंद्र कापसे
खबर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई से हमारे खबर एक्सपर्ट बियूरो चीफ जितेंद्र कापसे ने बताया की मुलताई-आमला रोड पर बेलनदी के पास दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, वहीं 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन लोग आमला में आयोजित पर मुख्यमंत्री विवाह योजना में शामिल होकर मुलताई वापस आ रहे थे,तभी रास्ते में हादसा हो गया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक घायल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चारों घायलों को मुलताई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया है।
बताया जा बताया जा रहा है कि मुलताई निवासी सेवंती बचले( 60 साल), सौम्य बचले (15 साल) एवं गोपाल बचले (34 साल) मुलताई से आमला मुख्यमंत्री विवाह योजना में शामिल होने गए थे। वहां उनकी मौसी के बेटे की शादी थी। वापसी में बेल नदी के पास दूसरी बाइक पर सवार पंकज डोबारे (20 साल) निवासी मदनी एवं जनक कुमरे बेलडाना एवं संतोष कुमरे (40 साल)की बाइक से टक्कर हो गई। यह तीनों मुलताई से आमला की ओर जा रहे थे।टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही संतोष की मौत हो गई। वहीं 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं