ऑस्कर विनर (Oscar-winner ) मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं. रहमान ने साउथ सिनेमा, बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाई है. लेकिन उनका बचपन बेहद मुश्किलों से गुजरा, जिस उम्र में बेटा बाप की उंगली पकड़कर समाज के बारे में जानना शुरू करता है, उस उम्र में एआर रहमान ने अपने पिता को खो दिया था. एआर रहमान महज 9 साल के थे, जब उनके पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके पिता आरके शेखर (RK Shekhar) एक लोकप्रिय संगीतकार और संगीत संवाहक थे, जिन्होंने साउथ के कुछ प्रमुख संगीतकारों के साथ काम किया था.