निघासन खीरी
संवादाता यज्ञदेव मिश्र
खबर लखीमपुर खीरी जिले के निघासन ब्लाक के ग्राम पंचायत लालापुर से है जहां पर नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ कर उनके पढ़ने की उम्र में उनसे मजदूरी करवाई जा रही है और यह कार्य जल निगम के कर्मचारियों का ठेकेदारों के द्वारा करवाया जा रहा है एक तरफ जहां सरकार पढ़ने पर विशेष प्रकार के अभियान चला रही है वही जल निगम के ठेकेदार के द्वारा सरकार की सब पढ़े सब बढ़े योजना को पलीता लगाया जा रहा है और 5 से लेकर 15 साल तक के बच्चों के द्वारा गांव में पड़ रहे पाइप की नालियों को खोदने का कार्य करवाया जा रहा है और नालियां भी ऐसी जिनकी गहराई लगभग 1 मीटर होती है यदि यह बच्चे उन नालियों में गिर जाए तो इनको निकलना भी मुश्किल हो जाए ऐसी स्थितियों में ना तो इनके परिवार को इनकी खबर है ना तो सरकार के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों को इनकी चिंता इस संबंध में जब पत्रकारों ने ऐसे बच्चों का कार्य करते हुए वीडियो बनाने की कोशिश की तो वह बच्चे कार्य छोड़कर भागते हुए नजर आए आखिर इन पैसे के पुजारियों को कब इन नौनिहालों की चिंता होगी और उनके भविष्य से खिलवाड़ करना बंद करेंगे अब देखना है कि खबर के चलने के बाद क्या इन जल निगम के ठेकेदार हुआ कर्मचारियों पर सरकारी महकमे का डंडा चलता है या यह लोग यूं ही बच के निकल जाते हैं।





















