लखीमपुर खीरी
रिपोर्ट अंकित दीक्षित
पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी के निर्देशन में वान्छित/वारण्टी अवैैध शराब रोकथाम/निष्कर्षण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एवं क्षेत्राधिकारी मितौली के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मितौली के कुशल नेतृत्व में थाना मितौली पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1. अजय पुत्र मंगली प्रसाद निवासी चपरदहा थाना मितौली जनपद खीरी कोआज दिनांक 3-2-2023 को 10 ली अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 053/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
I
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1:हे0का0 प्रेम नरायन राजपूत
2:हे0 का0 राज कुमार सिंह
3:का0 सलमान





















