PayTM KYC व लोन कराने के नाम पर ठगी करने वाले पूर्व PhonePe व बजाज फाइनेंस कर्मचारी 02 अभियुक्तों को थाना न्यू आगरा व साइबर क्राइम सेल आगरा द्वारा किया गया गिरफ्तार….
अभियुक्त के कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन मय 02 सिमकार्ड बरामद ।
—————————————————————————————————-
आवेदक श्री मनोज कुमार सिंह आगरा के द्वारा श्रीमान पुलिस आयुक्त आगरा महोदय को एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें बताया कि दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खुद को पेटीएम का कर्मचारी बता कर KYC के करने के नाम पर आवेदक का फोन लेकर पेटीएम खाते में 15000/- रु0, जिसकी जांच साइबर क्राइम सेल आगरा द्वारा की गयी, जांच के दौरान सम्बन्धित बैंक से ट्रान्जेक्शन की जानकारी की गई तो पाया कि उक्त ट्राँजक्शन कोटक बैंक के खाता में क्रेडिट हुए हैं, जिसकी KYC से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर थाना न्यू आगरा, आगरा पर मु.अ.सं. 39/2023 धारा 420 IPC व 66D आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया ।
साइबर क्राइम सेल आगरा द्वारा उपरोक्त पंजीकृत मुकद्दमें में प्राप्त मोबाइल नम्बर, बैंक खातों के आधार पर तकनीकी विश्लेषण कर जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनके नाम व पतों को तस्दीक किया गया तो वह जनपद आगरा क्षेत्र के पाये गये, जिसको थाना न्यू आगरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।
कार्यप्रणाली व पूछताछ विवरण- पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सुजीत कुमार निवासी आवास विकास कॉलोनी पूर्व कर्मचारी PHONEPE व SBI सर्को कॉल सेंटर सिकन्दरा आगरा, अपने साथी जितेन्द्र कुमार निवासी धनौली आगरा वर्तमान कर्मचारी बजाज फाइनेंस आगरा, दोनो मिल कर शॉपिंग मॉल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को गुमराह कर PAYTM की KYC व लोन कराने के नाम पर धोखे से RING App इंस्टाल कर पीडित के बैंक खाता व वालेट से रुपये अपने बैंक खाता में ट्रान्सफर कर कैश निकाल आपस में वाँट लेते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. सुजीत कुमार पुत्र सुनहरी लाल निवासी सिकन्दरा आगरा। । उम्र 31 वर्ष
2. जितेन्द्र पुत्र रामस्वरुप निवासी नगला भगत धनौली थाना मलपुरा आगरा। । उम्र 25 वर्ष
बरामदगी विवरणः-
1. मोबाइल फोन 02
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 39/2023 धारा 420 भा0द0वि0 व 66डी आईटी एक्ट थाना न्यू आगरा कमिश्नरेट आगरा।
2. मु0अ0सं0 42/2023 धारा 420 भा0द0वि0 व 66सी, 66डी आईटी एक्ट, थाना जगदीशपुरा कमिश्ररेट आगरा।
विवरण पुलिस टीमः-
श्री सुल्तान सिंह प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल आगरा।
प्रभारी निरीक्षक श्री विजय विक्रम सिंह थाना न्यू आगरा, कमिश्ररेट आगरा।
उ.नि. श्री सुबोध मान, साइबर सेल आगरा।
मु.आ. सनी कुमार, विजय तोमर, मनोज कुमार, अविनाश सिंह साइबर सेल आगरा |
आ. रामभान सिंह, आ. अजय चौरसिया थाना न्यू आगरा, कमिश्ररेट आगरा।





















