स्क्रिप्ट= संवाददाता तौहीद खान
लखीमपुर खीरी
एंकर=लखीमपुर खीरी सौजन्य चौराहे पर पत्रकार और उसके भाई पर हमलावरों ने किया जानलेवा हमला, सदर कोतवाली पहुंचे पत्रकारों में आक्रोश
दरअसल घटना आज 31 जनवरी
दोपह की है जहां सदर कोतवाली क्षेत्र के सौजन्या सौजन्य चौराहे के पास कार सवार हमलावरों ने पत्रकार और उसके भाई पर जानलेवा हमला करने की नियत से फायर कर दिया, गनीमत रही कि फायर मिस हो गई जिसके बाद हमलावर ने अमृत विचार के पत्रकार देवेश पांडे और उसके भाई अजय पांडे पर तमंचे की बट से वार कर दिए, जिसमें पत्रकार देवेश पांडे और उसका भाई घायल हो गया, घटना के बाद आरोपी हमलावर रोहित शर्मा अर्पण शुक्ला व तीन अज्ञात हमलावर यह धमकी देते हुए चले गए कि उनके खिलाफ भविष्य में कोई खबर प्रकाशित की गई तो जान से मार देंगे, वही मामले की f.i.r. सदर कोतवाली में दर्ज कराई गई है घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली परिसर में पत्रकारों का जमावड़ा लग गया और आक्रोशित पत्रकारों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है




















