लखीमपुर खीरी बेहजम क्षेत्र की ग्राम पंचायत भदूरी में इंटरलाकिंग मार्ग के निर्माण में धड़ल्ले से पीला ईंट का प्रयोग किया जा रहा है
पीला ईंट लगाकर कैसे मजबूत रहपायेगा गांव का इंटरलाकिंग मार्ग।भृष्टाचार की बुनियाद पर होते गांव के विकास कार्य । ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत के लोग निर्माण कार्य में पीला ईंट लगाने का कर रहे हैं विरोध।
क्षेत्र पंचायत में हो रहे इण्टरलाकिंग कार्य में जेई आरएस और टेकेदार की मिली भगत से चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य में पीला ईट का बड़े पैमाने पर किया जा रहा प्रयोग पूर्व में भी इसी तरह की कमियां मिलने पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने मामले की पड़ताल कर कार्यवाही की थी आखिर कब तक बेहजम ब्लाक में इस तरह जनता की आंखों में धूल झोंक कर सरकारी नुमाइंदे और ठेकेदार मलाई काटते रहेंगे
रिपोर्ट – श्याम सिंह




















