संवाददाता सुशील कुमार
लखीमपुर खीरी
थाना फरधान लीला कुआं चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम लहसुरिया पुरवा में दबंगों ने दिनांक 15.01.2023 को रात लगभग 8 .20 बजे महिला व पति को घर के दरवाजे पर मारा-पीटा व पीड़ित महिला के घर में अवैध असलहा ,स्मैक रखकर बर्बाद करने की दे रहे धमकी ऑडियो वायरल।
आपको बताते चलें रजेश पुत्र मंसाराम ग्राम निवासी लहसुरिया पुरवा मे अपने घर पर एक छोटी परचून की दूकान से आपने परिवार का जीवन यापन करते हैं।
गत दिवस रात गांव के ही दबंग गोलू उर्फ रोहित पुत्र बिंद्रा प्रसाद व सीताराम उर्फ फुद्दे पुत्र छेदू लाल ने रात 8 बजे शराब पीकर राजेश के दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगते हैं और पीड़ित के द्वारा मना करने पर राजेश व पत्नी को लाठी डंडों से पीटने लगे वह जान से मारने की धमकी देते हैं।
जबकि पीड़ित ने साक्ष्य के रूप में ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया था।
जब पीड़ित ने थाना फरधान में लिखित प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने F.I.R. दर्जन न करके मात्र N.C.R . दर्ज करके अपना पल्ला झाड़ लिया। दबंगो ने खुले में चैलेंज कर रहे हैं कि असलहा और स्मैक जैसे दो नंबर धंधा हो की बात कर रहे हैं ।
जबकि नवागत पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद शाहा ने सख्त निर्देश दिया है कि महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लिया जाएगा




















