लखीमपुर खीरी: पेट्रोल पापों पर गाड़ी संचालक द्वारा तेल भरा कर की जा रहीं धोखाधड़ी
तेल डलवाते समय करीब 25 सौ रुपये से 3 हजार के बीच में भाग जाता है कार सवार। जनपद में कई पेट्रोल पंपों पर कर चुका है। उक्त कार चालक धोखाधड़ी कार चालक की गाड़ी का नंबर भी लगता है अवैध। जिसके कारण करता है पंपों पर धोखाधड़ी। अक्सर शाम के समय में पेट्रोल पंप पर आता है धोखाधड़ी करने वाला कार सवार। पुलिस के लिए समस्या बन रहा धोखाधड़ी करने वाला कार मालिक चालक। धोखाधड़ी करने वाले कार चालक से पेट्रोल पंप को चलाने वाले डीलर परेशान।
लखीमपुर खीरी: संवादाता यज्ञदेव मिश्र