लखीमपुर खीरी : थाना महिला में कक्ष का प्लास्टर गिरने से एसओ शकुंतला उपाध्याय आज शाम करीब 4 बजे घायल हो गयी। सर में रक्तश्राव हो गया। आनन फानन में जिला चिकित्सालय मोतीपुर ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि स्थिति सामान्य है। कोई गम्भीर चोट नही है
रिपोर्ट – तौहीद खान