बेलरायॉ -खीरी : निघासन ब्लाक की ग्राम पंचायत मोतीपुर में हुई ,जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार वर्मा इन्चार्ज डी० पी० ओ० रमियाबेहड़ मौजूद रहे ,चौपाल में नसीब अहमद ने राशन कार्ड ,इबराऱ खाँ ने अवारा पशुओं के लिए गौ शाला निर्माण हेतु ,मेराज खाँ ने यात्री प्रतीक्षालय हेतु प्रार्थना पत्र दिया इस पर ग्राम पचायत अधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड हेतु सम्बन्धित विभाग को भेजा गया ,और गौ शाला एवं यात्री प्रतीक्षालय को कार्य योजना में सम्मलित कर जल्द निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा ।खण्ड विकास अधिकारी राकेश सिंह ,ग्राम पंचायत अधिकारी पवन द्विवेदी ,लेखपाल अंशुल श्रीवास्तव ,आगनबाडी कार्यकत्री माधुरी ,पूजा ,मीरा देवी ,कृषि रक्षा ईकाई से एटी एम सुरेश कुमार,कोटेदार पम्मी वर्मा ,प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप सिंह के०डी०।एनम खुशबू गौतम आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।बाक्स आधिकारियों के पत्र का संज्ञान नही लेते कुछ विभाग बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के कर्मचारी नही रहे मौजूद ,बार बारजिला स्तरीय अधिकारी ने पूछा।
रिपोर्टर धनंजय वर्मा