थाना खंदौली क्षेत्र के आगरा जलेसर रोड स्थित गॉव नाई की सराय के समीप बुधवार को एक इलेक्ट्रिक बस ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी बताया जा रहा है एक युवक बाइक से रोमसंस फैक्ट्री में ड्यूटी पर जा रहा था गांव नाई की सराय के शहीद आगरा से आवल खेड़ा जा रही इलेक्ट्रिक बस ने उसे टक्कर मार दी जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया जहां मौके पर पहुंची थाना खतौली बिजनेस घायलों को सीएससी भेजा है गंभीर होने पर डॉक्टर से आगरा रेफर कर दिया है
घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर भाग गया सूचना के बाद पहुची पुलिस ने इलेक्ट्रिक बस को कब्जे में लिया है।