निघासन खीरी : बिलरायां सरजू सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक वैभव मिश्रा पत्नी के साथ लखीमपुर से बेलरायां चीनी मिल अपनी निजी गाड़ी से रात में आ रहे थे तभी एक अज्ञात बोलेरो जीप ने वैभव मिश्रा जीएम की गाड़ी में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी जिससे जीएम की गाड़ी सड़क किनारे खाई में जा गिरी जिससे जीएम की पत्नी को आई हल्की सी चोट मिली जानकारी के अनुसार बेलरायां चीनी मिल के जीएम वैभव मिश्रा अपनी पत्नी के साथ निजी गाड़ी से लखीमपुर से बेलरायां चीनी मिल आ रहे थे तभी अज्ञात बोलेरो जीप ने ढखेरवा निघासन के बीच सिसैया क्रेसर के पास जोरदार टक्कर मार दी जिसमें जीएम वैभव मिश्रा अपनी पत्नी के साथ सवार थे जीएम वैभव मिश्रा की पत्नी को आई हाथ में हल्की चोट जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र निघासन मे उपचार किया गया डाक्टरो ने बताया कि उपचार कर दिया गया है जीएम की पत्नी को मामूली चोट आई थी इस घटना मे निघासन पुलिस अज्ञात बोलरो की तलाश करने में जुटी है बेलरायां चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक वैभव मिश्रा पीसीएस एसोसिएशन के महासचिव भी हैं
रिपोर्ट :धनञ्जय वर्मा