भगत जी मार्केट में स्थित योगीराज डिफैंस क्लासेज ने सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की 356वी जयंती को मनाया।
क्लासेस के डॉयरेक्टर योगी धाकरे के नेतृत्व में जयंती उपलक्ष्य में चित्र पर पुष्प अर्पित कर मल्यार्पित की गई।साथ ही योगी धाकरे ने गुरु गोविंद सिंह के साहसिक कार्यों और त्याग बलिदान का उल्लेख कर छात्र छात्राओं को अवगत कराया उन्होंने बताया कि गुरु गोबिन्द सिंह ने समाज को सत्य, न्याय, धर्म और भलाई के लिए प्रेरित किया।जुल्म, अन्याय, अत्याचार के विरुद्ध आगे बढ़कर उन्होंने नेतृत्व प्रदान किया।समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल कर सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है।समाज को उनके बताए रास्ते पर चलकर देश और समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए