ब्लॉक संसाधन केंद्र एत्मादपुर पर सेवानिवृत्त सम्मान समारोह रखा गया
जिसमें BRC कार्यालय एतमादपुर से 60 साल की सेवा कर ,सेवानिवृत हुए श्री कृष्णमुरारी कर्दम जी (परिचारक) को स्नेहवश ,खुद प्रभारी BSA आगरा श्री रविप्रकाश जी ने विदाई समारोह में आकर, ड्राइविंग कर घर -नगला केशरी तक छोड़ने गए ,समूचे गांव ने अधिकारीयों व शिक्षकों के इस स्नेह की सराहना की
ब्लॉक संसाधन केंद्र एत्मादपुर पर सेवानिवृत्त सम्मान समारोह में सभी सम्मानित शिक्षकों ने कृष्ण मुरारी कर्दम का फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया और विदाई समारोह जोरदार किया गया