फिरोजाबाद पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट,
5 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त
हादसे का ऐसा असर,गांव में पसरा सन्नाटा
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में देर रात बड़ा हादसा हो गया. जहां नौशेरा इलाके में स्थित एक घर में चल रही पटाखा फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हो गया. जिसके बाद पूरा घर ढह गया. घर के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, इस धमाके की चपेट में आसपास के घर में आ गए. इस धमाके में चार लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद घटना स्थल पर तेजी से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है.
ये विस्फोट इतना भयानक था कि पूरा मकान ढह गया. यही नहीं इसकी चपेट में आकर आसपास के मकानों को भी काफी नुकसान हुआ है. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और चारों तरफ धूल के ग़ुबार के साथ चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद तत्काल पुलिस को खबर दी गई.
सोमवार की रात करीब दस बजे के बाद एक मकान मे भयंकर विस्फोट हुआ. इस धमाके से आस-पास के नौ मकान जमींदोज हो गये. जिसमें कई परिवारों के सदस्य मलबे के नीचे दब गये. धमाका इतना तेज था कि एक-दो किलो मीटर दूर तक आवाज सुनी गई. घटना की सूचना पर जिले के आला अफसर सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. प्रशासन ने मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए तीन जेसीबी और एक हाइड्रा मशीन को मंगाया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबे 16 लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में एक मासूम बच्ची भी शामिल है.
छह गंभीर रूप से घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आगरा रेफर किया गया है. बाकी के पांच घायलों का शिकोहाबाद और फिरोजाबाद के अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं. मौके पर पहुंचे आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. अभी मलबे मे और लोगों के दबे होने की आशंका है.
जानकारीके मुताबिक पटाखा गोदाम का लाइसेंस दूसरी जगह का था, लेकिन अवैध तरीके से इसे यहां रखा गया था. लाइसेंस धारक नवी अब्दुल्ला उर्फ भूरे खान किराए पर कई मकान लेकर उनमें पटाखे का स्टॉक रखता था. यह सभी मकान रिहायसी इलाके में बने हुए थे. हालांकि जब हादसा हुआ उसके बाद कई घर तबाह हो गए और दर्जनों से अधिक मकान के दरवाजे, खिड़की के साथ लेंटर भी टूट गया. फ़िलहाल नवी अब्दुल्ला फरार बताया जा रहा है.
आगरा रेंज के IG दीपक कुमार ने बताया, “…हम तेजी से बचाव अभियान चला रहे हैं…यहां से 10 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से 6 लोगों का इलाज चल रहा है … रिहायशी इलाकों में इस तरह के गोदाम का लाइसेंस नहीं दिया जाता है. इसके नाम पर स्टोरेज का लाइसेंस गांव से काफी दूर एक जगह पर दिया गया था. इस तय जगह पर कोई लाइसेंस नहीं दिया गया था…निश्चित तौर पर मामले में कार्रवाई की जाएगी…अभी हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाना है…”
byte :
फिरोजाबाद प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और अवैध रूप से चल रहे पटाखों के गोदामों की जांच के आदेश दिए हैं. प्रशासन का कहना है कि यदि गोदाम में कोई अनियमितता पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, घटना की विस्तृत जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.
इस हादसे के बाद नौशहरा गाँव में मातम का माहौल है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनका रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से यहाँ पटाखों का अवैध कारोबार चल रहा है, लेकिन अब इस हादसे ने उनकी आंखें खोल दी हैं. वे प्रशासन से इस अवैध धंधे पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.
यह हादसा एक चेतावनी है कि अवैध पटाखा कारोबार न केवल कारोबारियों के लिए, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे हादसों से जान-माल का भारी नुकसान होता है और अब प्रशासन पर यह जिम्मेदारी है कि वह इन अवैध गतिविधियों पर नकेल कसे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के ठोस कदम उठाए.



















