बांदा उत्तर प्रदेश
श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय भवानी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर धर्मवीर सिंह सोलंकी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राणा सुरेश सिंह बैस राष्ट्रीय संगठन मंत्री कुंवर विमलेश सिंह राष्ट्रीय सचिव महिला मोर्चा बहन विद्या सिंह आदेशानुसार डीएम को ज्ञापन सौंपा !
ठाकुर मनोज सिंह पवार श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय भवानी सेना उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री ठाकुर शिव विजय सिंह बैस
हमें सूचना मिली कि 12,8,2024 को रात्रि में करीब 2:00 बजे घर में घुसकर हत्या कर दीजिए गई जिनमें मुख्य आरोपियों के नाम मुख्य आरोपियों के नाम है रवि करना प्रजापति राजकरन प्रजापति,अनुजराज प्रजापति पुत्रगण बहदुरा प्रजापति निवासी ग्राम पोस्ट खुरहंड जिला बांदा के सनिया पत्नी बहादुरा व राजू कुशवाहा पुत्र कैरा कुशवाहा और राहुल प्रजापति भांजा बहादुरा पिता अज्ञात सभी ने मिलकर दिनांक 12/8/24 को लाठी डंडे से मारपीट कर रहे थे और राम मूरत सिंह के मुंह में ठूंस ठूंस कर पानी पिला रहे थे और आपस में कह रहे थे कि ज़िद नहीं बचना चाहिए नहीं तो हमारे लिए खतरा हो सकता है !
जिला प्रशासन से मेरा निवेदन है कि इस मैटर में अभियुक्त सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाए ₹500000 क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है और उनके घर में कमाने वाला व्यक्ति अभी कोई नहीं है।
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट:-माया तिवारी
बांदा उत्तर प्रदेश





















