वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन राजेश कुमार के पर्यवेक्षण में तथा प्र0नि0 थाना निघासन सुनील कुमार दुबे के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा
अभियुक्तगण 1. राजेश पुत्र सोबरनलाल निवासी झण्डीराज थाना निघासन खीरी हुलिया अभियुक्त राजेश सम्बन्धित मु0सं0 900-21 धारा 60* आबकारी अधिनियम सम्बन्धित कोर्ट अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नं0 4 लखीमपुर खीरी 2. जयनुद्दीन पुत्र हाफिज अली निवासी बरोठा थाना निघासन जनपद खीरी सम्बन्धित मु0सं0 1596-22 धारा 128 दं0प्र0सं0 सम्बन्धित कोर्ट प्रथम अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय लखीमपुर खीरी वारण्टी अभियुक्तगण राजेश व जयनुद्दीन उपरोक्त को इसके गांव से हिरासत पुलिस में लिया गया है। नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।













